घोषणा पत्र में देश के विकास समेत सभी वर्गो को रखा गया ख्याल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड राज्यसभा सांसद डॉ.नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र को देशभर से मिले करीब 15 लाख सुझावों के बाद तैयार किया गया है। जिसमंे नमो ऐप से 04 लाख और वीडियो के माध्यम से 10 लाख सुझाव प्राप्त हुए। भाजपा के 10 सोशल ग्रुप में गरीब ,युवा, मध्यम वर्ग मछुआरे ,वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल किया गया है। देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी भाजपा जो कहती है, उसे तो पूरा करती है और जो नहीं भी कहती है, उसे जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बसंल मंगलवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए संकल्प पत्र में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड़मैप प्रस्तुत किया गया है। भाजपा देश प्रथम की नीति पर चलती है और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को संकल्पित है। भाजपा ने जनसंघ के जमाने से हर वादा पूरा किया है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे 2024 के संकल्प पत्र में लिखे शब्दों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। भाजपा का इतिहास है, जो कहा है वो किया है। जो नहीं कहा है, वो भी किया है। अन्य पार्टियों के लिए घोषणा पत्र महज औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास की प्रतिबद्धता को भी सामने रखा है।
इस अवसर पर लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, भाजपा नेता विशाल गर्ग, रोहित साहू एवं सुशांतपाल शामिल रहे।