*कांग्रेस कानून व्यवस्था, नशे और कॉरिडोर को लेकर जनता के बीच जाएगीः वरूण वालियान
*भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ किया नामाकंन
*निगम के 60 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों ने भी किये नामाकंन दाखिल
*मेयर समेत पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का किया दावा
*प्रत्याशियों में विभिन्न राजनैतिक दलों व निर्देलीय भी रहे शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों समेत अन्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामाकंन किया। वहीं नामाकंन करने वालों में 60 वार्डो के पार्षद प्रत्याशी भी शामिल रहे। जिनमें भाजपा, कांग्रेस, आप, बसपा, उक्रांद समेत निर्देलीय प्रत्याशी शामिल रहे। बता दें कि आज नामाकंन करने का अन्तिम दिन होने के कारण नामाकंन करने वालों का तांता लगा रहा। मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने अपने भारी समर्थकों के साथ हरकी पौड़ी गंगा पूजन के बाद रोेशनाबाद कलेक्टेªट पहुंचकर अपना नामाकंन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान समेत भारी संख्या में नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ने मेयर व पार्षद को चुनाव में उतारने से पूर्व शहर और वार्डो में परिक्षण व सर्वे कराने के बाद प्रत्याशियों का चयन करते हुए चुनावी मैदान में उतारा है। स्थानीय चुनाव प्रत्याशियों की छवि बहुत अहम होती हैं, व्यक्ति कितना सोशल वर्कर हैं, उसने अपने क्षेत्र के विकास और जनता के हितों के लिए क्या काम किये काफी मायने रखते है। उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनाव में साफ-सफाई, सड़क, बिजली आदि काफी मुद्दे हैं जोकि स्थानीय चुनाव को प्रभावित करते है। उनके द्वारा मेयर और पार्षदों को बहुत सोच समझ कर चुनावी मैदान में उतारा है। हमे उम्मीद हैं कि भाजपा चुनाव में प्रंचड बहुमतों से मेयर और वार्डो में अधिक से अधिक पार्षद जीत हासिल करेगें।
वहीं कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश देवी वालियान ने भी गंगा पूजन के पश्चात अपने भारी समर्थकों के साथ अपना नामाकंन किया। इस दौरान मेयर प्रत्याशी के बेटे वरूण वालियान ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहूगा किपार्टी ने एक साधारण परिवार पर विश्वास जताते हुए अपनी पार्टी का मेयर प्रत्याशी बनाया है। यदि शहर की जनता उनपर भरोसा जताते हुए अपना आशीवार्द देती हैं तो वह मेयर बनने के बाद जनता की समस्याओं का समाधान करेगें। शहर में बढते अपराधों व कॉरिडोर को लेकर व्यापारी व आम नागारिक काफी परेशान और दुविधा में हैं उनकी लड़ाई को लड़ने का काम करेगें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव में तीन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। जिनमें नगर निगम क्षेत्र नशा मुक्त हो, नगर निगम क्षेत्र अपराध मुक्त हो और नगर निगम क्षेत्र कॉरिडोर मुक्त हो। शहर की जनता जानती हैं कि उनको आज किस को वोट देना है। आज हमारी लड़ाई एक आम आदमी की लड़ाई बडे-बडे साहूकारों से है। भाजपा चाहती हैं कि शहर को बडे-बडे साहूकारों व उद्योगपतियों के हवाले कर दिया जाए, जिससे आम व्यापारी सड़कों पर आ जाए। लेकिन कांग्रेस आम व्यापारियों की लड़ाई को लड़ने का काम करेगी।