![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/01-18-1024x1024.jpg)
भाजपा से श्रीमती किरण जैसल और कांग्रेस से श्रीमती अमरेश वालियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा और कांग्रेस ने लम्बे इंतजार के बाद आखिर अपने-अपने मेयर प्रत्याशियों के नामों को घोषित कर दी है। भाजपा के मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल के समर्थकों में खुशी का माहौल है। जिनके समर्थकों ने उनके कार्यालय पहुंचकर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश वालियान के समर्थकों में भी खुशी का माहौल है। जिनके समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की है।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/11-2.jpg)
भाजपा के मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल
दोनों दलों के मेयर प्रत्याशियों ने शहर व जनहित में कार्य करने का दावा किया है। वहीं दोनों दलों में मेयर की लाइन में लगे दावेदारों, जिनको टिकट से वंचित रहना पड़ा है, उनमें मायूसी का माहौल है। लेकिन मेयर प्रत्याशी बनने से वंचितों ने दावेदारों ने मीडिया को जारी बयान में कहा हैं कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही है, वह अपने समर्थकों के साथ पूरे दम खम के साथ पार्टी द्वारा घोषित किये गये प्रत्याशियों के समर्थन में काम करेगे और उनकी जीत सुनिचित कराने के लिए कार्य करेगंे। शहर में भाजपा और कांग्रेस द्वारा मेयर पद पर अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर देने के बाद अब दोनों दलों के नेताओं ने जीत हासिल करने के लिए अपनी-अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। भाजपा और कांग्रेस की मेयर प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ सोमवार को गंगा पूजन के बाद नामाकंन करेगें।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/2-11.jpg)
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश वालियान