कांग्रेसियों ने कोतवाली नगर में प्रदर्शन कर कोतवाल को सौपा ज्ञापन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। धार्मिक संपत्तियों पर भाजपा नेताओं व भूमाफियाओं द्वारा फर्जी ट्रस्ट बनाकर खुर्द बुर्द करने को लेकर आज महानगर कांग्रेस ने कोतवाली नगर में प्रदर्शन करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौपा। इस अवसर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हरिद्वार स्थित भूपतवाला में नारायण निवास आश्रम की बेसकीमती जमीन को फर्जी ट्रस्ट बनाकर खुर्द बुर्द करने का मामला सामने आया है।
जिसमें स्पष्ट रूप से भाजपा नेताओं की संलिप्तता देखी जा सकती है और इन भूमाफियाओं पर मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं, जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली धामी सरकार के नेता ही उन्हे आईना दिखाने का काम कर रहे है। कांग्रेस पुलिस प्रशासन से मांग करती हैं कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए, अगर गिरफ्तारी नहीं की गई तो हरिद्वार कोतवाली घेराव व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह चौहान व पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में भूमाफिया बेलगाम हो चुके है, भूमाफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और ये एक बाद एक हरिद्वार में जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे है। युवा नेता वरुण बालियान और महानगर उपाध्यक्ष अरूण राघव ने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती ह,ैं तो कांग्रेस बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर लोकसभा चुनाव में भाजपा को बेनकाब करेगी। ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल और विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में धार्मिक संपत्तियों को खुर्द बुर्द करने का मामला गंभीर व निंदनीय है।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, जतिन हाण्डा कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, दिनेश वालिया, आशीष भारद्वाज, महानगर महासचिव तरूण व्यास, नवीन सैंस, रिषभ वशिष्ठ, मण्डलम अध्यक्ष अजय गिरि, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी,समर्थ अग्रवाल, जावेद खान, अज्जू खान, पवन शर्मा, निखिल सोदाई, शिवकुमार कश्यप,गौरव गोस्वामी, योगेश त्यागी, अंकित प्रजापति, रोहित यादव , रितेश पाण्डेय आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
