
*घाट निर्माण में रूकावट डालने के लिए ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर
*भाजपा के मनसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा, कांग्रेस विधायक निधि से हो रहा निर्माण
*भाजपा के दबाव में अगर घाट का निर्माण रोकने का प्रयास हुआ तो होगा आंदोलन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने प्रेस को जारी बयान कहा कि ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने अपनी विधायक निधि से बहादराबाद में बंद पड़ी गंग नहर पर छठ मैया की पूजा हेतु घाट का निर्माण कर रहे हैं। जिससे पूर्वांचल के लोगों ने राहत महसूस की है।
रानीपुर क्षेत्र के करीब तीस हजार पूर्वांचल के लोग छठ मैया की पूजा के लिए घाट न होने की वजह से उन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जोकि पिछले लगभग 12-13 वर्षों से वह घाट निर्माण की मांग कर रहे थे। जिस पर भाजपा के स्थानीय विधायक ने उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया। जब यह मांग ज्वालापुर के कांग्रेस के विधायक रवि बहादुर के सामने रखी गई तो उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से वादा किया कि वह घाट का निर्माण करवाएंगे और अपने किए वादे के अनुसार उन्होंने विधायक निधि से उसे घाट का निर्माण कार्य शुरू करवाया है।
उन्होंने कहा हैं कि जिसकी अनुमति के लिए उन्होंने विभाग में पत्र भेजा गया है। जोकि ,एक महीने से ज्यादा समय गुजारने पर भी जब विभाग ने उस पर ना तो आपत्ति लगाई और ना ही उसमें अनुमति दी, तो उन्होंने कार्य शुरू कर दिया, अगर एक महीने तक किसी पत्र पर आपत्ति नहीं लगाई जाती है, तो स्वाभाविक ही वह अनुमति मान ली जाती है। लेकिन बीजेपी पार्टी से जुड़े लोग इसको हजम नहीं कर पा रहे हैं और वह अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर निर्माण कार्य करने वाली संस्था को डराने का काम करते हुए को रुकवाना चाहते हैं। घाट निर्माण में रूकावट डालने के लिए उनके द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी पूर्ण रूप से इस जनहित के मुद्दे के विषय में विधायक रवि बहादुर के साथ खड़ी है और भाजपा को उनके मनसूबों में कामयाब नहीं होने देगी। घाट के निर्माण में कोई भी रुकावट नहीं आने दी जाएगी अगर किसी भी अधिकारी ने अनावश्यक भाजपा के दबाव में इस कार्य को रुकवाने का प्रयास किया तो कांग्रेस के लोग उसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
ज्वालापुर विधानसभा के विधायक बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने जनता की मांग को देखते हुए अपने किए वादे को पूरा करते हुए एक बड़ी तादाद में रहने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए घाट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी विधायक को सम्मानित भी करेगी तथा अगर इस कार्य में भाजपा कोई अड़चन पैदा करती है तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के संज्ञान में लाकर भाजपा के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।