मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का हरिद्वार लोकसभा का प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। श्री कौशिक आज मध्य हरिद्वार में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से बहुत आगे है। जिसका लाभ निश्चित रूप से आगामी चुनाव में पार्टी को मिलेगा। मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में जिस प्रकार से हरिद्वार सहित पूरे देश में विकास कार्य हुए हैं, वह अपने आप में एक मिसाल है, इस बार हरिद्वार लोकसभा में चुनाव की जीत पिछले सभी अंतर को ध्वस्त न केवल ध्वस्त करेगी बल्कि एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी ऐसा मुझे विश्वास है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि हरिद्वार के संगठनात्मक जनपद में पांच विधानसभाएं हैं, लेकिन हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं और हरिद्वार विधानसभा की जीत पूरी लोकसभा में सबसे बड़ी जीत होगी। कार्यक्रम में पूर्व महापौर मनोज गर्ग, विधानसभा चुनाव प्रभारी योगेश चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, आभा शर्मा, श्रीमती अनु कक्कड, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैय्यर, राजेश शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, कार्यालय प्रभारी सुभाष चंद्र, विष्णु शर्मा, अनिल पुरी, राहुल शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, किशन बजाज, विनीत जौली, अनिरुद्ध भाटी, रंजना चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
