आरोपियों से चोरी की चार बाइक व सात मोबाइल बरामद
तीनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में छह-छह मुकदमें दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने मंगलवार की देर रात गश्त के दौरान बाइक सवार तीन वाहन व मोबाइल चोरों को गिरफ्रतार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने सात मोबाइल व चार चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपियों की कुण्डली खंगालने पर तीनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में छह-छह मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको बुधवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
इस बात की जानकारी सीओ सिटी शेखर सुयाल ने कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शिव देशवाल पुत्र बलवंत निवासी ग्राम मडलोडा पानीपत हरियाणा हाल विष्णु गार्डन जगजीतपुर कनखल ने 26 दिसम्बर को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके कमरे से अज्ञात द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान मंगलवार की रात को जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार अपने हमराह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान खोखरा तिराहे पर रात्रि कफ्रर्यू के दौरान बाइक सवार तीन युवक नजर आये।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को उनपर शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर घेर कर दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया। पुलिस तीनों संदिग्धों को जगजीतपुर चौकी लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम कुलदीप पुत्र राज कुमार निवासी मौ. संगरावाला जगजीतपुर कनखल, रजत पुत्र अजीत सिंह निवासी उपरोक्त और संदीप पुत्र हरिचंद निवासी निकट संजीवनी हाॅस्पिटल सती कुण्ड कनखल बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने मोबाइल को विष्णु गार्डन के एक घर से मोबाइल और बाइक को रानीपुर मोड से चोरी करना बताया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब संदिग्धों से ओर जानकारी उगलवाने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह बाइक व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जिनको बाद में औने पौने दामों में बेेेच देते है। पुलिस ने उनकी निशानदेही से शिवडेल स्कूल के पीछे खण्डहरनुमा स्टोन क्रेशर में छुपा कर रखी गयी तीन चोरी की बाइक और छह मोबाइल बरामद किये। जब पुलिस ने आरोपियों की कुण्डली खंगाली तो तीनों पर छह-छह मुकदमें कनखल समेत अन्य थानों दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

