मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरूवार को हरिद्वार में मौन व्रत के साथ-साथ चन्द्राचार्य चौक से लेकर पुराना रानीपुर मोड़ तक पद यात्रा करते हुए अपना विरोध जतायेगें। जिसकी जानकारी हरीश रावत की ओर अपने सोशल अंकाउट पर शेयर की है।
हरीश रावत ने कहा हैं कि प्रदेश भर की स्थिति किस हाल में पहुंच गई है, इसकी वानगी हरिद्वार शहर में सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके रानीपुर मोड़ के समीप स्थित ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े पड़ी डकैती उसका उदाहरण है। डकैत आए, माल लूटकर के टहलते हुए निकल गये, कोई चेहरा ढककर के नहीं गये खुले चेहरों के साथ गये, ताकि कहें तुम दम है तो पकड़कर के दिखाओ और अभी तक उस डकैती का कोई खुलासा नहीं हुआ है, न डकैत पकड़े गए हैं, न माल बरामद हुआ है।
मैंने तय किया है कि 12 सितंबर, 2024 को प्रातः 11.30 बजे चंद्राचार्य चौक हरिद्वार में 15 मिनट का मौन व्रत रखूंगा और फिर चंद्राचार्य चौक से रानीपुर मोड़ अर्थात परशुराम चौक तक अपने साथियों के साथ पदयात्रा कर कानून व्यवस्था की गिरी हुई स्थिति के प्रति अपना और अपने सहयोगी-साथियों और अपनी पार्टी का आक्रोश व्यक्त करूंगा।