
जिलाध्यक्ष मनोज, उपाध्यक्ष अंशु, जिला मंत्री धीरेन्द्र, कोषाध्यक्ष निष्कांत बने
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड मेडिकल एण्ड पब्लि हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन जनपद शाखा हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन चैनराय राजकीय महिला चिकित्सालय, हरिद्वार के सभागार में सम्पन्न हुआ। एसोसिएशन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्वागत सत्कार के साथ किया गया। इस अवसर पर मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा संगठन की एकता निर्वाचन प्रक्रिया को सर्वसम्मति से सम्पन्न कराने पर बल दिया गया। रजनी रावत, प्रान्तीय अध्यक्ष एवं संजय नेगी, प्रान्तीय महामंत्री द्वारा संगठन के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
एसोसिएशन के सदस्य जिनका स्थानान्तरण पदोन्नति होने के उपरान्त अन्य जनपदों में हुआ है, उनकांे संगठन द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेट की गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा एसोसिएशन के निर्वाचन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज नवानी द्वारा कार्यकारिणी को भंग किया गया। सईद अहमद, दिनेश लखेडा तथा अनिल चौधरी द्वारा एसोसिएशन के संविधान के अनुसार निर्धारित पदों पर निर्वाचन कार्यवाही सम्पन्न की गयी। सभी पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया निर्विरोध रूप से आम सहमति के आधार पर सम्पन्न हुई।
अधिवेशन में सर्वसम्मति से दोबारा जिला अध्यक्ष पद पर मनोज नवानी, उपाध्यक्ष अंशु तोमर, जिला मंत्री धीरेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री कामेश कुमार तोमर, कोषाध्यक्ष निष्कांत चौधरी, संरक्षक अजय बिष्ट और सम्प्रेक्षक श्रीमती मंजू रावत को चुना लिया गया। जिसके पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अशोक राज उनियाल, प्रान्तीय महामंत्री, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखण्ड़ द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 आरके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा0 विजयेश भारद्वाज, प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, हरिद्वार, डा0 राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय उप जिला मेला चिकित्सालय, हरिद्वार, श्रीमती रजनी रावत, प्रान्तीय अध्यक्ष, उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, उत्तराखण्ड, संजय नेगी, प्रान्तीय महामंत्री, उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, उत्तराखण्ड़, डा0 सन्दीप निगम, डा0 मनीष दत्त, डा0 रणवीर सिंह, डा0 यशपाल तोमर, जनपद अध्यक्ष, पीएमएचएस संवर्ग, राकेश भट्ट, मण्डलीय अध्यक्ष, उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, गढ़वाल मण्डल, हिमांशु सिंघल, मण्डलीय सचिव, उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, गढ़वाल मण्डल, पुष्कर सिंह पंवार, जनपद अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मेसी अधिकारी, एसपी बडोला, जनपद मंत्री डिप्लोमा फार्मेसी अधिकारी, अशोक राज उनियाल, प्रांतीय महामंत्री, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखण्ड़, सोहन सिंह रावत, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखण्ड़, महावीर त्यागी आदि द्वारा प्रतिभाग एवं सम्बोधित किया गया।