
*हरिद्वार और देहरादून के नामी कॉलेज के छात्रों में बेची जानी थी स्मैक
*तस्कर पूर्व में भी हरिद्वार और देहरादून से एनडीपीएस मामले में जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पथरी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान गुर्जर बस्ती तिराहा फेरुपुर के पास से एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, मोबाइल और हजारों की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरांन तस्कर ने खुलासा किया कि स्मैक हरिद्वार और देहरादून के नामी कॉलेजों के छात्रों को बेचने के लिए लाई गयी थी। पुलिस द्वारा बरामद की गई स्मैक की बाजार में कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी जा रही है।
पथरी थाना पुलिस के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने गुर्जर बस्ती तिराहा फेरुपुर के पास से एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 308 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल और 5600 रूपये बरामद किये है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम मो0 अतीफुद्दीन पुत्र फेजुद्दीन निवासी ग्राम मजनूपुरा थाना भेसोरा बरेली यूपी बताते हुए खुलासा किया कि वह स्मैक बरेली निवासी गुड्डू से खरीद कर लाया था और स्मैक को हरिद्वार और देहरादून के नामी कॉलेजों के छात्रों को बेची जानी थी।
पुलिस द्वारा तस्कर से बरामद की गई स्मैक की बाजार में कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस मामले में हरिद्वार और देहरादून से जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भारी स्मैक के साथ तस्कर को दबोचने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम घोषित किया है।