
ड्रग्स इस्पेक्टर अनीता भारती और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में ड्रग्स इस्पेक्टर अनीता भारती और रानीपुर पुलिस की एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना पर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र. स्थित सलेमपुर चौक स्थित बैरियर नंबर 6 के पास एक गोदाम में छापामार कर 3,41,568 प्रतिबंधित ट्रामाडोल गोलियों की खेप बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख आंकी जा रही है। बताया जा रहा हैं कि इस छापामार कार्यवाही में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ड्रग्स इस्पेक्टर अनीता भारती की ओर से गोदाम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताया जा रहा हैं कि ट्रामाडोल एक दर्दनिवारक दवा है, जिसे चिकित्सकों द्वारा आमतौर पर गंभीर दर्द के इलाज के लिए निर्धारित किया जाता है। हालांकि, इसका अत्यधिक सेवन या बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। ट्रामाडोल के नशे के रूप में सेवन से व्यक्ति में नशे की आदत लग सकती है, जो उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है। हरिद्वार में इस दवा की तस्करी और अवैध व्यापार बढ़ने से युवाओं और छात्रों में नशे की समस्या गंभीर हो गई थी।