■मृतक की पत्नी ने कराया था पांच लोगों को नामदज करते हुए हत्या का मुकदमा
■दबोचे गये हत्यारोपियों से मृतक के दो मोबाइल बरामद, एक हत्यारोपी पर दर्ज हैं चार मुकदमें
■तीन हत्यारोपी अभी भी फरार, पुलिस टीम फरार हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी
■पुलिस दोनों पक्षों पर पूर्व में जमीनी विवाद के चलते 107/116 की कार्यवाही कर चुकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जमीनी विवाद में हुई ग्रामीण अशोक सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपी सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने मृतक से लूटे गये दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। जबकि हत्याकांड में नामजद तीन आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस दोनों पक्षों पर पूर्व में जमीनी विवाद के चलते 107/116 की कार्यवाही कर चुकी है। हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये एक हत्यारोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न धाराओं में चार मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस बात जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने गुरूवार को मीडियां से साझा की।
उन्होंने बताया कि 02 जुलाई 24 को सुनीता पत्नी अशोक सैनी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके पति अशोक सैनी की अमरीश पुत्र सुमेरचंद, गुरमीत पुत्र सुमेरचंद, कंवरपाल पुत्र बारु, राजीव पुत्र कंवरपाल व पंकज पुत्र साधुराम निवासीगण ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने पीट-पीट कर हत्या कर मोबाइल और पिस्टल लूट ले गये। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। उनके द्वारा हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने के लिए एसपी देहात के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल दो सगे भाइयों अमरीश व गुरमीत को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों से मृतक से लूटे गये दो मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि हत्यारोपी अमरीश और मृतक अशोक सैनी ने गांव में ही अमित सैनी से एक ही प्लाट 1000 फूट और 180 फूट जगह ली थी। अमरीश उक्त जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षांे में विवाद हो गया। जिसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों पर 09 जून 24 को 107/116 की चालानी कार्यवाही की गयी थी।
कप्तान ने बताया कि जांच में पता चला कि अशोक सैनी और प्रशांत 02 जुलाई 24 की रात करीब 2 बजे अमरीश द्वारा कराये जा रही निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने पहुंचे थे। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद के साथ मारपीट हो गयी। अशोक सैनी और प्रशांत पर लाठी-डण्डों से पीटा गया, घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत गम्भीर देखते हुए उनको जिला अस्पताल हरिद्वार रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान अशोक सैनी की मौत हो गयी। जबकि प्रशांत की हालत देखते हुए उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। गिरफ्तार किये गये एक हत्यारोपी अमरीश पर विभिन्न धाराओं में चार मुकदमें दर्ज है।