
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में गश्त के दौरान दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने आलानकब बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने क्षेत्र में चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।



सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह कंडारी ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल ने शनिदेव मंदिर रोशनाबाद के पास से दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने हथोड़ा, प्लास, लोहे की छेनी और लोहे के सरिया बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन राणा पुत्र राजकुमार निचासी अम्बेडकर चौक ब्रहा्रपुरी रावली महदूद सिडकुल और जाहिद अली उर्फ छोटन पुत्र नूरहसन निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया है। दोनों आरोपियों पर सिडकुल थाने में ही 4-4 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।


