*ड्रग डीलर को पैडलरों को स्मैक सौपने से पूर्व ही टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार
*आरोपी पूर्व में भी अपने ड्रग पैडलरों को बरेली से करता रहा हैं स्मैक सप्लाई
मुकेश वर्मा
देहरादून। एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने बुधवार रात पटेलनगर क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से टास्क फोर्स ने 261 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 80 लाख रूपये आंकी जा रही है। दबोचा गया ड्रग डीलर स्मैक बरेली यूपी से लेकर आया था और स्थानीय स्तर पर अपने पैडलरों को सप्लाई करने वाला था, लेकिन टास्क फोर्स ने उससे पूर्व ही उसको गिरफ्तार कर लिया। टास्क फोर्स ने ड्रग डीलर के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ड्रग डीलर को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम को विगत काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पटेलनगर क्षेत्र में काफी मात्रा में ड्रग की सप्लाई बरेली के तस्करों द्वारा की जा रही है। जिस पर मेन्यूवली काम करते हुए ड्रग डीलर को चिन्हित किया गया। उसकी निगरानी एवं गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा सूचना पर जाल बिछाकर कार्गी ग्राण्ट मुस्लिम कॉलोनी मार्ग से ड्रग डीलर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से टास्क फोर्स ने करीब 261 ग्राम स्मैक बरमाद की। जिसकी बाजार में कीमत करीब 80 लाख रूपये आंकी जा रही है।
पूछताछ के दौरान ड्रग डीलर ने अपना नाम तालिब खान पुत्र राशीद खान निवासी मजनुपुर बरेली यूपी बताते हुए खुलासा किया कि स्मैक को उसने अपने गांव मजनूपुर जनपद बरेली यूपी से स्वयं तैयार करके लाया है, यहां पर अपने गांव मजनुपूर के नाजीम नाम के व्यक्ति को, जोकि हरिद्वार बाईपास देहरादून में रहता है को देने आया था, लेकिन माल उसको सौपने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके द्वारा पूर्व में भी अपने पैडलर नाजिम को कई बार अलग माध्यमों से माल भिजवा चुका है। टास्क फोर्स आरोपी द्वारा दी गयी जानकारी पर स्थानीय पैडलरों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
ड्रग डीलर को दबोचने वाली टास्क फोर्स में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, हेंड कांस्टेबल नरेन्द्र पुरी ,हेंड कांस्टेबल मनमोहन कुकरेती, कांस्टेबल रामचन्द्र सिंह, कांस्टेबल गम्भीर सिंह, कांस्टेबल दीपक नेगी और कांस्टेबल आमिर शामिल रहे।