परिजनों को रिश्तेदारों व शुभचिंतकों की बधाई मिलने का लगा तांता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सैन समाज के आदि सेहल ने आईआईटी जेईई एडवांस् 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1384 (एअर 1384) प्राप्त कर परिवार और सैन समाज का मान बढाया है। लक्ष्मी विहार कॉलोनी निकट मालवीय चौक रुड़की निवासी आदि सेहल ने यह सफलता अपनी दिन-रात की कड़ी मेहनत के चलते लगातार 18 घंटे पढ़ाई कर प्राप्त की है। आदि सेहल के पिता कुलदीप कुमार आर्मी अधिकारी है और उनके दादा जी नाथीराम सेहल पोस्ट ऑफिस से सेवानिवृत (रिटायर) है जोकि एक समाजसेवी है, जोकि जो समाज कर रहे हैं।
आदि सेहल का सपना है कि वह भविष्य में रिसर्च इंजीनियर या इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियर बनकर दुनिया में अपने देश का नाम रोशन करे। आदि सेहल की इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं शहरवासियों और पूरे सैन समाज में हर्ष का माहौल है। आदि सेहल के परिजनों को रिश्तेदारों व शुभचिंतकों की बधाई मिलने का सिलसिला बना हुआ है। सैन समाज ने आदि सेहल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा उनके परिवार को शुभकामनाए दी है।