आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवती से छेड़छाड़ व मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को उस वक्त दबोचा, जब वह पीडिता के घर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद पुलिस के मुताबिक बहादराबाद निवासी एक पिता ने थाने में 14 जुलाई 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि रोहित मिश्रा पुत्र पवन मिश्रा निवासी खराजपुर बहादुरपुर दरभंगा बिहार ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की, बेटी के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस के बढते दबाब के चलते बीती शाम आरोपी पीडिता के घर मुकदमा वापस लेने की धमकी देने पहुंच गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर आरोपी को पुराना पथरी हाउस के पास से दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमें के साथ आर्म्स एक्ट धाराओं में भी मामला दर्ज कर लिया।