पुलिस गोताखोर टीम के साथ युवती की तलाश में जुटी
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रेमी ने ही प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए गंगनहर में धक्का दिया था। जिसका खुलासा पुलिसियां पूछताछ के दौरान प्रेमी ने किया है। पुलिस गोताखोर टीम की मदद से युवती की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया है। बताते चले कि 12 मई को रानीपुर थाना क्षेत्रान्गर्त गांव सलेमपुर निवासी युवती लापता हो गयी। जिसकी तलाश परिजनों द्वारा अपने स्तर की गयी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस और युवती के परिजन युवती की तलाश में जुटे ही थे कि इसी दौरान शुक्रवार को गांव मखियाली लक्सर हरिद्वार निवासी अंकित पुत्र बलवीर ने युवती के घर पहुंचकर युवती के गंगा में डूबने की सूचना देकर कोहराम मचा दिया था। दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजनों के इंकार करने पर दोनों 12 मई को पथरी पावर हाउस पर मिले और दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी। कुछ लोगों उसको तो बचा लिया, लेकिन युवती को बचाया नहीं जा सका। युवती के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए युवक को उनके हवाले कर दिया था। पुलिस युवक की निशानदेही पर गोताखोर टीम की मदद से गंगनहर में युवती की तलाश में जुटी है। लेकिन पुलिस को युवक की कहानी पर विश्वास नहीं हो रहा था, इसलिए पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी थी। अंकित ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान आखिर पुलिस के आगे सच उगल दिया। जिसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसके अन्य युवती के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती उसपर विवाह के लिए दबाव बनाये हुए थी। इसलिए उसको बहाने से 12 मई को पथरी पावर हाउस पर बुलाया और गंगनहर में धक्का दे दिया। युवक के सच उगलने पर पुलिस ने पीडित परिवार को सच्चाई से अवगत कराते हुए युवती की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया है। रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार युवक ने पूछताछ के दौरान आखिर युवती के गंगनहर की कूदने की कहानी से पर्दा उठा दिया। जिसने स्वीकार किया कि उसने ही युवती से छुटकारा पाने के लिए गंगनहर में धक्का दिया था। पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया।
