*गंदगी देखकर जताई नाराजगी, सफाई ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश
*आवंटित दुकानों का संचालन सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा ही किया जाये
*दुकानों का संचालन अन्य व्यक्ति के द्वारा होगा तो होगा आवंटन निरस्त
*दुकाने न खुलने पर नोटिस जारी करने के साथ आवंटन निरस्त करने के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सोमवार को ज्वालापुर पहुॅचकर कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा नियमित सफाई करने के साथ-साथ सफाई ठैकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि आवंटित दुकानों का संचालन सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा ही किया जाये, यदि दुकान का संचालन अन्य व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा हो तो आवंटन निरस्त कर दिया जाये। आवंटित दुकाने न खोलने वाले आंवटित व्यक्तियों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही परिसर में पड़े कबाड़ को नीलाम करने के निर्देश सचिव समिति को दिये। उन्होंने समिति की आय-व्यय, कार्यालय स्टाफ, डिफॉल्टर व्यक्तियों, आरसी, तथा मण्डी समिति संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
समिति अध्यक्ष एवं सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान तथा समिति सचिव लवकेश गिरी ने मण्डी समिति की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि मण्डी में लिपिकीय स्टाफ की कमी है तथा ठैकेदारों का विवाद सर्वाेच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण धर्म काण्टा कार्य नहीं कर रहा है, कुछ आंविटत दुकाने बन्द रहने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने एमडी मण्डी परिषद से दूरभाष पर वार्ता कर विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
अध्यक्ष मण्डी समिति एवं नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था का डेली इंस्पेक्शन रजिस्टर बनाया जाये तथा सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन स्पष्ट रिपोर्ट अंकित की जाये, रजिस्टर के आधार पर ही सफाई ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मण्डी समिति एवं नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव लवकेश गिरी, इन्स्पेक्टर वर्षा गुप्ता, सहायक अभियंता बीसी गुप्ता, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।