अशोक वर्मा
हरिद्वार। अधिवक्ताओं ने मच्छरों से बचाव के लिए कीटनाशक दवा के छिड़काव की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को सौपा गया। ज्ञपान में कहा गया हैं कि नगर निगम हरिद्वार के समस्त वार्डों समेत हरिद्वार में मच्छरों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जाएं, ताकि लोगों को मच्छरों से राहत मिल सके।
वरिष्ठ समाज सेवी एवं अधिवक्ता सचिन बेदी ने ज्ञापन के सम्बन्ध में बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी का माहौल है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, मच्छरों की तादाद भी दिन प्रतिदिन बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है,जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। प्रशासन द्वारा मच्छरों की रोकथाम के लिए अभी तक कोई इंतजाम किसी प्रकार के नहीं किए गए हैं। तथा आज तक ना तो हरिद्वार शहर में और ना ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया गया है, जिस कारण मच्छरों की संख्या में आये दिन अत्यधिक वृद्धि होती जा रही है। लगातार बढ़ते जा रहे मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान है। इसलिए शीघ्र ही प्रशासन को इस ओर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से आज सभी अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कीटनाशक दवा के छिड़काव करवाकर मच्छरों से निजात दिलाने की मांग की गयी है।
अधिवक्ता अनिल कुमार व विपुल कुमार ने कहा कि इस वर्ष विगत वर्षाे की तुलना में मच्छरों की संख्या अधिक है, परंतु आज तक प्रशासन की ओर से अभी तक कीटनानाश दवा का छिड़काव नहीं करवाया गया है। अधिवक्ता मनोज धीमान व अभिमन्यु दत्त ने कहा कि मच्छरों ने रातों की नींद हराम कर रखी है, परंतु मच्छरों से निजात दिलाने वाला कोई नहीं है।
ज्ञापन देने वालों में सचिन बेदी एडवोकेट, अनिल कुमार, विपिन चन्द्र दिवेदी, विमल कुमार, अभिमन्यु दत्त, विद्यानंद पासवान, जितेश चन्द्र तिवारी, मनोज धीमान, भारत भूषण तनेजा, जीशांत कुमार, आदिल अली, अरबाज, राजलक्ष्मी उपाध्याय, मनीषा राजपूत अधिवक्तागण समेत वितुल कुमार, दीपा करनवाल, निशा वालिया, सोनिया मौजूद रही।