■श्रद्धालुओं ने प्रशासन को कोसा, व्यवस्था पर ट्रेेवल्स व्यवसाईयों ने किया हंगामा
■चारधाम यात्रा के पुख्ता इंतजामों के शासन-प्रशासन के दावे पहले दिन हवाई होते दिखे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण के पहले ही दिन प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गयी। देश के विभिन्न प्रांतों से चारधाम यात्रा के लिए पहुंची उम्मीद से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रशासन की व्यवस्थाए हाफने लगी। चारधाम की यात्रा के पंजीकरण के लिए खोले गये छः काउंटरों पर तड़के 04 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ में शामिल बच्चे, बुजुर्ग, महिलाए अव्यवस्थाओं के चलते परेशान रहे। बताया जा रहा हैं कि कांउटर खुलते ही पंजीकरण कराने की होड़ में घंटो से लम्बी-लम्बी कतारों में लगे श्रद्धालुओं में पंजीकरण कराने की जल्दबाजी में धक्का मुक्की शुरू हो गयी।
आरोप हैं कि व्यवस्था के लिए तैनात किये गये पुलिस व होमगार्ड जवानों ने श्रद्धालुओं के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि धक्का मुक्की करते हुए उन्हें लाईन से बाहर की ओर धकेल दिया। पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था को को देखते हुए श्रद्धालुओं को गुस्से में देखा गया। अव्यवस्थाओं और पुलिस व होमगार्ड के अभद्रता को लेकर कुछ बच्चे, महिलाए व बुर्जुग रो तक पडे। प्रशासन की व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के इंतजाम को लेकर चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ हुए र्दुव्यवहार को लेकर स्थानीय ट्रेेवल्स व्यवसाईयों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रशासन की व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बताते चले कि 10 मई से उत्तराखण्ड में चारधाम की यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है। चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण कराना अनिवार्य किया हुआ है। पयर्टन विभाग द्वारा पयर्टन कार्यालय हरिद्वार परिसर में चारधाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए 06 काउंटर की व्यवस्था की गयी थी। चारधाम यात्रा के पंजीकरण के पहले ही दिन प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम फैल हो गये। चारधाम यात्रा के लिए उम्मीद से अधिक पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ से अव्यवस्थाओं के चलते लड़खड़ा गयी। बताया जा रहा हैं कि पहले ही दिन चारो धामों के लिए 500-500 यानी कुल 2000 पंजीकरण स्लॉट की व्यवस्था की गयी थी। जिसकारण देश भर से विभिन्न प्रांतों से आये श्रद्धालु अपना-अपना पंजीकरण जल्द कराने की होड़ में व्यवस्था बिगड गयी। तड़के से ही अपना-अपना पंजीकरण कराने के लिए भूखे प्यासे लाईन में लगे श्रद्धालु पंजीकरण काउंटर खुलते ही धक्का मुक्की शुरू हो गयी।
आरोप हैं कि उम्मीद से अधिक पंजीकरण के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में नाकाम रहे पुलिस व होमगार्डन के जवानों ने व्यवस्था बनाने के नाम पर देवभूमि पहुंचे श्रद्धालुओं को अपना पुलिसिया रंग दिखाना शुरू कर दिया और उनके साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की तक कर डाली। पहले से ही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के लिए जद्दोहद कर रहे भूखे प्यासे श्रद्धालु ऊपर से जवानों द्वारा किये गये अभद्रता भरे व्यवहार से उनको मायूस कर डाला। प्रशासन की व्यवस्था व पुलिस प्रशासन के इंतेजामों से परेशान चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का आक्रोश फूट पड़ा। जिन्होंने मीडिया के सामने ही अपनी पीडा बयान करते हुए व्यवस्था के लिए प्रशासन को कोसा।
पंजीकरण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में बच्चे, बूढे और महिलाएं पुलिस व होमगार्डो द्वारा की गयी अभद्रता से दुखी होकर रो तक पड़े। प्रशासन की व्यवस्था लड़खड़ा जाने और पुलिस व होमगार्ड जवानों द्वारा की गयी श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता से नाराज होकर शहर के ट्रेेवल्स व्यवसाईयों ने प्रशासन के लिए जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। चारधाम यात्रा के पंजीकरण में हुई अव्यवस्था की शिकायत मिलते ही सीडीओ प्रतीक जैन ने पर्यटन विभाग को पंजीकरण कांउटर की संख्या बढाने तथा पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि कल से पंजीकरण काउंटर की संख्या बढाते हुए व्यवस्थाओं को ओर दुरूस्थ करने की बात कही है। जबकि शासन-प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाने के दावे किये गये थे। लेकिन चारधाम यात्रा के पंजीकरण के पहले ही दिन शासन-प्रशासन के दावे हवाई होते देखे गये।