■श्यामपुर थाना क्षेत्र एनएच-74 के अलग-अलग स्थानों से की थी चोरी
■आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल, बरामद मेटिरियल की कीमत 6 लाख
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने सूचना पर मंगलवार को एनएच-74 निर्माणधीन हाईवे फ्लाईओवर की अलग-अलग साइट से चोरी हुए समान से लदे बोलेरो मैक्स वाहन के साथ कबाड़ी समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद किये गये समान की कीमत करीब छह लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने फिलहाल दो स्थानों की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने अन्य स्थानों की चोरी का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि एनएच-74 निर्माणधीन हाईवे फ्लाईओवर पर अलग-अलग स्थानों पर कार्यरत कर्मियों ने 16 अप्रैल 24 को थाना श्यामपुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि साइट से रात को निर्माणधीन फ्लाईओवर में इस्तेमाल समान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। मामला निर्माणधीन हाईवे फ्लाईओवर के मेटिरियल का होने पर चोरों को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क दिये गये। पुलिस टीमों ने अपने-अपने टास्क पर काम करना शुरू कर दिया।
इसी दौरान बीती शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच-74 निर्माणधीन हाईवे फ्लाईओवर में इस्तेमाल मेटिरियल से लदा एक बोलेरो मैक्स वाहन पीली नदी के जंगल में खड़ा है, जिनमें तीन लोग मौजूद है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बिना वक्त गंवाये पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेर घोट कर वाहन समेत तीनों को दबोच लिया। बोलेरो मैक्स वाहन से एनएच-74 निर्माणधीन हाईवे फ्लाईओवर के अलग-अलग स्थानों से चोरी किया गया समान बरामद हुआ। जिसकी बीमत करीब 6 लाख रूपये बताई जा रही है।
पूछताछ के दौरान अपना नाम यासीन पुत्र नसीम अहमद निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून, तहसीन पुत्र नसीम अहमद निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून और आशीष पुत्र किशोर चन्द निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय मंे पेश कर जेल भेज दिया।
आरोपियों को दबोचने वाली टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक रावत, उपनिरीक्षक मनोज रावत, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अनिल रावत, कांस्टेबल रमेश सिंह, कांस्टेबल तेजेेन्द्र सिंह और कांस्टेबल कृष्णा भारद्वाज शामिल रहे।