6 कुंतल गौमांस, 5 जिंदा पशु, औजार, इलैक्ट्रोनिक तराजू, 5 बाइके बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड गौ स्क्वाड और झबरेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर दो घरों मंे छापामार कर गौकंशी का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में गौमांस समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से पांच गौवंशी जीवित पशु, गौकंशी में इस्तेमाल औजार, इलैक्ट्रोनिक तराजू और 6 बाइके बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
झबरेड़ा पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड गौ स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को 30 अप्रैल 24 को सूचना मिली कि फुरकान और सनव्वर पुत्रगण खलील निवासी ग्राम खाताखेडी झबरेड़ा हरिद्वार के घर पर गौकंशी की जा रही है। उत्तराखण्ड गौ स्क्वायड टीम ने इस जानकारी को पुलिस से साझा की गयी। जिसके बाद उत्तराखण्ड गौ स्क्वायड और पुलिस की संयुक्त टीम ने बताये गये स्थल पर छापामार कर गौकंशी का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से 6 कुंतल गौमांस, गौकंशी में इस्तेमाल औजार, इलैक्ट्रोनिक तराजू, 05 जिंदा गौवंशीय पशु और 6 बाइके बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कुर्बान पुत्र खलील, सनव्वर पुत्र खलील, तसव्वर पुत्र खलील, लुकमान पुत्र गुफरान और साजिद उर्फ टोला पुत्र सकूर निवासीगण ग्राम खाताखेडी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।