
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल हरिद्वार स्थित रिलैक्सो कंपनी में टीबी एवं एचआईवी की जागरूकता, स्क्रीनिंग एवं टैस्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित सभी को टीबी एवं एचआईवी के बारे मे विस्तार से बताया की टीबी एक संक्रमक रोग है जो हवा के रास्ते फैलता है, यदि किसी को टीबी हो जाये तो उसको डॉट्स के तहत इलाज पूरा करना चाहिये नही तो ये एमडीआर टीबी बन जाती है। साथ ही एचआईवी के बारे मे बताया की जानकारी ही बचाव है। एचआईवी इनफैशन होने की दशा मे लाइफ टाइम एआरटी लेनी अनिवार्य है, नही तो ये इंफेक्शन एडस मे बदल जाता है। टीसीआई फांउडेशन द्वारा सीबीएसई स्क्रीनिंग के तहत एचआईवी की जांच की गई।
इस दौरानं ईएसआई हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर आकाश दीप, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर रीना, डॉक्टर नीतू एवं टीबी अस्पताल के दिशा कार्यक्रम से डॉक्टर हेमंत खर्कवाल, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मोहम्मद सलीम, डाटा मैनेजर दीपक, टीसीआई फांउडेशन की प्रोग्राम मैनेजर गीता बिष्ट एवं उनकी टीम एवम् सचिन तथा रिलैक्सो कंपनी के एचआर डिमरी सहित 200 कर्मचारी उपस्थित रहे।