आरोपियों से चोरी किया गया वायर समेत औजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल स्थित कम्पनी से सोलर पैनल वायर चोरी करने वाले दो आरोपियांे को पुलिस ने गुरूवार की शाम को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किये गये सोलर पैनल वायर समेत औजार बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि विक्रम सिंह हिन्दुस्तान युनिलीवर सिडकुल ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि कम्पनी से 27 जनवरी 24 को अज्ञात द्वारा सोलर पैनल वायर चोरी कर ले गये। जिसकी कीमत 05 लाख रूपये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कम्पनी समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बीती शाम को पुलिस ने क्षेत्र के डेंसो चौक पर चैकिंग के दौरान दो संदिग्धों को दबोच लिया।
बताया कि जिनकी तलाशी लेेने पर पुलिस ने उनके पास से एक कटर, पांच चांबी, दो पाना और चोरी किया गया 450 मीटर सोलर पैनल वायर बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम धारा सिंह पुत्र बाबूराम निवासी फरीदपुर शाही बरेली यूपी और राम अवतार पुत्र कुंदन लाल निवासी ग्राम जिया नगला शीशगढ बरेली यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।