■कथित प्रेमी पर निकाह के लिए दबाब डालना बनी मौत की वजह
■किशोरी से छुटकारा पाने के लिए की थी गला घोट कर हत्या
■हत्यारोपी प्रेमी ने शव को कट्टे बंद कर रैग्युलेटर पुल से गंगनहर में फैंका
■पिता ने कराया था सहारनपुर युवक पर बेटी के अपहरण का मुकदमा
■शव मिलने पर रानीपुर पुलिस ने किया था अपहरण मामले को हत्या में तब्दील
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंगलौर थाना क्षेत्र के आसफनगर झाल में मिले किशोरी के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने उसकी मौत से पर्दा उठाते हुए हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से मृतका का मोबाइल फोन और अन्य समान बरामद कर किया हैं। किशोरी के निकाह करने का दबाब डालने पर उससे पीछा छुड़ाने के लिए कथित प्रेमी ने गला घोट कर हत्या कर शव को कट्टे में बंद कर गंगनहर में फैंका था। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस हत्याकांड का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने गुरूवार को कोतवाली रानीपुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 31 जनवरी 24 को कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी 15 साल की बेटी को सहारनपुर का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस आरोपी के घर और सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इसी दौरान मंगलौर पुलिस को क्षेत्र स्थित आसफनगर झाल से एक किशोरी का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त कोतवाली रानीपुर से अपहरण हुई किशोरी के तौर पर हुई।
एसएसपी ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अपहरण के मुकदमें को हत्या में तब्दील कर लिया। पुलिस सहारनपुर के अपहरणकर्त्ता को ही किशोरी का हत्या मानकर चल रही थी। लेकिन पुलिस जांच में सहारनपुर निवासी युवक का किशोरी की हत्या से कोई लिंक नहीं निकला। पुलिस किशोरी की हत्या की जांच में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस टीम को मृतका और सलेमपुर रानीपुर निवासी एक युवक के बीच प्रेम प्रंसग की जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन युवक किशोरी की हत्या से कोई नाता ना होने की बात करते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा।
कप्तान ने बताया कि जब पुलिस ने युवक से सख्ती दिखाई तो उसने किशोरी की हत्या से दर परत दर पर्दा उठाता चला गया। युवक ने किशोरी की हत्या को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपना नाम अजीम पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर बताते हुए खुलासा किया कि उसका किशोरी के साथ अक्सर मोबाइल पर बातेें होती थी। दोनों के बीच बीतचीत के दौरान ही उनके बीच प्यार हो गया। किशोरी उसपर निकाह करने के लिए लगातार दबाब डालने लगी।
एसएसपी ने बताया कि किशोरी से छुटकारा पाने के लिए उसने 27 जनवरी की रात को उसको बहने से बुलाकर धोखे से उसका गला घोट कर हत्या कर शव को कट्टे में बांधकर झौट्टा बुग्गी से रैग्युलेटर पुल ले जाकर गंगनहर में फैक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से मृतका का मोबाइल और अन्य समान बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
किशोरी की हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तर करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल और कांस्टेबल अजय शामिल रहे।