मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों पूर्ण मनोयोग से प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी द्वारा छात्र-छात्राओं का प्रधानमंत्री जी के द्वारा सातवें संस्करण में इक्जाम वॉरियर को दिए गए सकारात्मक सुझावों को अमल में लाने हेतु आवाहन किया।

महाविद्यालय परीक्षा प्रभारी डॉ. वीएस नेगी, परीक्षा समिति के सदस्य डॉ. वीपी सेमवाल, डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ. प्रीतम सिंह, महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो. डीपी एस भंडारी सहित प्रो. आरके त्यागी, डॉ. नवीन रावत, डॉ. रजनी गुसाईं, डॉ. एसके कगड़ियाल, डॉ. बीडी एस नेगी, डॉ. पुष्पा पंवार, डॉ. कमलेश पांडे, डॉ. गुरुपद गुसाईं, छात्र छात्राओं में अंकित चौहान, आशीष लाल, वंदना, अनिता, मनीषा, साक्षी, शिखा एवं मनीष आदि उपस्थित रहे।
