कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती मनु शिवपुरी शामिल हुई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्ञान गंगा माता पब्लिक स्कूल में 75 वां गणतंत्र धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती मनु शिवपुरी (ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) ने एवं पंडित योगी (योगाचार्य ) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई।
कार्यक्रम में पत्रकार सुशील बडोला एवं विद्यायल प्रबंधक श्रीमती प्रियंका हजेला, गौरव हजेला, नीलम गोस्वामी, नीलम पाल, निर्मल कुमारी, आंचल खुराना, सरिता, दिव्या जैसाली, वीना देवी, ईश्वर सिंह, कमलेश सभी उपस्थिति रहे। श्रीमती मनु शिवपुरी मन की आवाज फाउंडेशन ने टीम के आर्थिक सहयोग द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बच्चों को स्टेशनरी वितरित की।
डॉ मनु शिवपुरी द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए टीम में मौजूद संजीव बालियान, एडवोकेट अर्क शर्मा, अनिल भारतीय, आकाश भारद्वाज, बादल, नीतीश रेहान, मनीषा शर्मा, ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। संजीव बालियान ने कहा कि बच्चें ही कल का भविष्य है, इन्हें अच्छे संस्कार द्वारा ही कल के अच्छे नागरिक बनाया जा सकता है। अर्क शर्मा ने कहा कि आज राम जी के पुनः मंदिर निर्माण से संपूर्ण विश्व में भारत की एक अलग छवि का निर्माण हुआ है, अब भारतीय विद्यालयों में हमारी संकृति की ही शिक्षा पुनः प्रारंभ हो रही है। यह बहुत ही सकारात्मक है।
श्री बादल ने कहा कि राम नाम के गीत पर बच्चो ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। आकाश भारद्वाज ने बताया कि राम स्वयं में ही भारतीय संस्कृति का सम्पूर्ण परिचय हैं। अनिल भारतीय ने सुनील बडोला, प्रधानाचार्य श्रीमति प्रियंका समेत समस्त स्कूल प्रशासन का आभार प्रकट किया’।