
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. वेदप्रकाश चौहान को बैरागी कैम्प स्थित धोबी घाट पर रजक समाज ने श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धांजलि सभा में रजक समाज के शिरोमणि हरीचन्द ने कहा कि स्व. वेद प्रकाश चौहान ने अपने जीवन में पत्रकारिता के क्षेत्र में कभी कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने अपनी निष्पक्ष कलम से हजारों लाखों पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया। उन्होंने कई वर्षो तक पंजाब केसरी समेत कई अन्य दैनिक समाचार पत्रों में काम किया। जिन्होंने 45 वर्षो तक पीडितों को न्याय दिलाने का काम किया। स्व. वेदप्रकाश चौहान ने अपने अतिंम समय तक सच्चाई की लड़ाई लड़ते रहे और गरीब पीड़ितों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करते रहे।

इस दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र वरिष्ठ पत्रकार एवं शहर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष संजय चौहान ने अपने मार्गदर्शक पिता स्व. वेद प्रकाश चौहान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें परिवार की ओर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पापा-एक मुस्कराहट, पापा-संवेदनाओं से परिपूर्ण इंसान, पापा-दोस्ती का एक अहसास, कभी यादों, कभी ख्वाबों में, कभी गुस्से से चेहरा लाल, तो कभी तपन में शीतल बयार, कभी स्नेह की प्रतिमा, तो कभी आशीर्वाद का अहसास ,पापा-न भूल सकने वाला आभास, मेरे पिताश्री वरिष्ठ पत्रकार स्व. वेद प्रकाश ने अपने जीवन में हार नहीं मानी। उनके पिता कलमवीर वेद प्रकाश चौहान जी ने पीड़ितों, असहाय व गरीबों लोगों की मदद करने का काम किया। वह अपने जीवन में एक निडर, मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति रहे। जिन्होंने कभी भी अपनी लेखनी को लेकर कोई समझौता नहीं किया।

इस दौरान उनके भतीजे पत्रकार रजत चौहान ने अपने ताऊ एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उनके गुरू व मार्गदर्शक स्व. वेदप्रकाश चौहान को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका असमय चले जाना परिवार के लिए पीडा दायक है। उनके चले जाना पीडित-शोषित लोगों का मददगार का मसीहा के चले जाने के तौर पर देखा जा रहा है। बताते चले कि प्रेस क्लब हरिद्वार के वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश चौहान 10 जनवरी की रात्रि को वरिष्ठ पत्रकार का उपचार के दौरान निधन हो गया था। जिसकी जानकारी लगते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। श्रद्धाजंलि सभा में रजक समाज के भारी संख्या मंे लोग मौजूद रहे।