
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मन्नत फाउंडेशन एनजीओ ने हरकी पौड़ी के पास और नमामि गंगे घाट पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में भारी संख्या मेें लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मन्नत एनजीओ के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने बताया हमे बहुत गर्व महसूस होता है कि भगवान ने हमें मानवता की सेवा करने के लिए चुना है और हमारी संस्था ऐसे ही समय-समय पर गरीब लोगों के लिए भंडारा और जरूरत का सामान कपड़ा ,बिस्तर, दवाइयां, राशन और गरीब बच्चों को किताबें, कॉपी, पेंसिल वितरित का कार्य कर रहा है। वही संस्था द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे घरों में ऐसा सामान कपड़े, बिस्तर, बच्चों के खिलौने, पुरानी किताबें जूते-चप्पल आदि होते हैं जिनको हम फेंक देते हैं तो उनको फेंकने की जगह आप हमारे संस्था से संपर्क करके हम तक पहुंचा सकते है, जिनका सद्पयोग करते हुए उन समानांे को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेगें। हम सबको ऐसे काम मानवता की सेवा करने के लिए किसी दिन या त्यौहार का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि भूख और मजबूरी किसी दिन और त्योहार का इंतजार नहीं करती है, इसलिए जैसे भी हो सके समय-समय पर हमें गरीब लोगों के लिए भी कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए।
उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि वह भी हमारे साथ जुड़ कर सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है। सेवा के दौरान मन्नत फॉन्डेशन सदस्यों में विक्रमजीत सिंह, अभिषेक कश्यप, सूरज कुमार, अमित सैनी, हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित वर्मा, नसीम अंसारी, यश थापा, शिव कुमार पाठक आदि शामिल रहे।