
*पत्नी के छोड़ कर चले जाने के पीछे की वजह बच्ची की मां को था मानता
*बच्ची की मां ने आरोपी का विवाह कराने में निभाई थी बिचौलिये की भूमिका
*आरोपी को पत्नी नशे की आदत व मारपीट से परेशान होकर छोड गई थी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को कनखल पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्नि के छोड़ जाने की वजह को अपहरणकर्त्ता बच्ची की मां को मानता था और उसको सबक सिखाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। क्योंकि बच्ची की मां ने ही 06 माह पूर्व कराया था अपनी परिचित महिला के साथ आरोपी का विवाह।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र की निवासी महिला ने सांयकाल थाना कनखल पहुंचकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि आज दोपहर क़ो उनके घर परिचित बब्बू आया था। जिसने बातों बातों में उसकी 03 वर्षीय बेटी क़ो चॉकलेट व नमकीन दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसकी काफी तलाश की, मगर कोई सफलता नहीं मिली।
परिचित बब्बू का मोबाइल नम्बर भी स्वीच ऑफ आ रहा है। इस घटना को कनखल पुलिस ने आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। उनके द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी जूही मनराल को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए किसी भी प्रकार की अनहोनी को टालते हुए जल्द से जल्द बच्ची की बरामदगी के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि बच्ची की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे गठित करते हुए तलाश शुरू की। पुलिस टीम के साथ सीआईयू को भी शामिल किया गया। आरोपी का मोबाइल स्वीच ऑफ मिलने पर उसकी लोकेशन का पता चल पाना पुलिस टीमों को मुश्किल हो रही थी। पुलिस टीम ने पीडिता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला गया। जिसमें आरोपी बच्ची को लेकर ई रिक्शा से जाता नजर आया।
पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये मिल रही फूटेज का पीछा करते हुए हरिद्वार बस अड्डे पहुंची और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्ची को लेकर दिल्ली की बस में सवार होता देखा गया। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फूटेज का पीछा करते हुए गाजियाबाद पहुंची। पुलिस टीम ने आरोपी को सीसीटीवी फूटेज के जरिये आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास आर्यनगर से दबोच कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बब्बू पुत्र ओमी निवासी भीखनपुर सरकी थाना सैद नंगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस को जांच के दौरान बच्ची के अपहरण की वजह का पता चला कि आरोपी बब्बू अविवाहिता था। जिसका विवाह 06 माह पूर्व बच्ची की मां ने अपनी परिचित से कराया था। लेकिन वह उसकी शराब पीने का आदी होने तथा मारपीट कर उत्पीडन से परेशान होकर उसकी पत्नी उसको छोड कर चली गयी थी।
जिसको वापस लाने के लिए वह लगातार बच्ची की मां पर लगातार दबाव बनाये हुआ था। पत्नी के जाने की वजह बच्ची की मां को मानते हुए रंजिश रखने लगा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। इसलिए आरोपी ने बच्ची की मां को सबक सिखाने के लिए अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था।