
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज स्थानीय एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत प्रो. पीएस चौहान को उनके निवास स्थान पर उनके परिजनों धर्मपत्नी श्रीमती संतोष चौहान (पूर्व अध्यक्षा राज्य महिला आयोग) पुत्र डॉ. मोहित चौहान, पुत्रवधु डॉ. श्रीमती मनु सिंह से मिलकर उन्हें सांत्वना देते दी और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि स्व. पीएस चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार, विभिन्न विषयों के जानकार, सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने वाले व्यक्तित्व थे और निश्चित रूप से हमारे मार्गदर्शक के रूप में उनका हमेशा योगदान रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस को सशक्त करने में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है। साथ ही श्री आर्य ने कहा कि उनकी पत्नी श्रीमती संतोष चौहान के राजनैतिक जीवन में भी उनका बहुत सहयोग रहा है और ऐसे बहुत ही कम व्यक्ति होते हैं।
इस अवसर पर यशपाल आर्य के साथ ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, मनोज सैनी, तेलूराम, रकित वालिया, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, जतिन हांडा, पार्षद सोहित सेठी, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, दीपक राज(सोनू लाला) आदि कार्यकर्ता रहे।