
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कॉलोनी इंद्रलोक कॉलोनी के महिलाओं द्वारा हरियाली तीज पर इंद्रलोक के सामुदायिक भवन में महिलाओं ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य रूप से नीलम सिंह, ममता चौहान, सरला त्रिपाठी, अनामिका चौहान, शांति राणा, दीपा भटनागर, बिना जोशी, गीता, सोनी, अलका, पूनम, शोभा, अमिता, मीनाक्षी, सरिता, मालती, मंजू और इंद्रलोक कॉलोनी की सभी महिलाओं ने बढ़-कर हिस्सा लिया।
इस रंगारंग कार्यक्रम का शुरूआत कजरी गीत और झूला झूलने के साथ हुआ, गीत के बाद डांस का रंगारंग कार्यक्रम रहा, उसके बाद रैंप-वॉक, चेयर सीटिंग गेम और चख-लॉलीपॉप आदि गेम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अंताक्षरी और हास्य कविताओं का दौर भी चला, जिसका वहां मौजूद लोगांे ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम जलपान के साथ प्रतियोगिता विजेताओं को गिफ्ट और भाग लेने वाले सभी महिलाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इंद्रलोक कॉलोनी मे तीज व्रत मानने वाली सभी महिलाआंे ने एकता का परिचय देते हुए एक साथ एक जगह सामूहिक रूप से व्रत मनाया। इंद्रलोक कॉलोनी की महिलाएं समय-समय पर अपनी एकता और अपनी कलाओं का परिचय देते रहती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रलोक के पुरुष वर्ग ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया।