
■ज्वेलर्स शोरूम में ग्राहक के बैग से उड़ाई थी नगदी
■आरोपी महिला से 1 लाख 80 हजार बरामद, भेजा जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वेलर्स के शोरूम में ग्राहक से टापेबाजी कर उसके बैग से 2 लाख उड़ाने वाली टापेबाज महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने उड़ाई गयी नगदी से 1 लाख 80 हजार रूपये बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि श्रवण कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी इन्द्रलोक कॉलोनी सेक्टर-6 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ने 19 जनवरी 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वह 07 जनवरी 24 को सराफा बाजार ज्वालापुर स्थित विष्णु ज्वेलर्स के शोरूम से आभूषण खरीदने गया था। इसी दौरान शोरूम मेें मौजूद दो अज्ञात महिलाओं ने उसके बैग से 2 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी लगने पर उसने ज्वेलर्स शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तो दो महिलाए बैग से नगदी उड़ाते देखी जा रही है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए ज्वेलर्स शोरूम के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुूए महिलाओ की शिनाख्त करने का प्रयास कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने टापेबाज महिलाओं तक पहुंचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। पुलिस मुखबिर की सूचना पर एक टापेबाज महिला को मोहल्ला मेहतान ज्वालापुर से दबोच लिया। जिसके पास से पीडित के बैग से उड़ाये 1 लाख 80 हजार रूपये बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी टापेबाज महिला ने अपना नाम मुन्नी पत्नी अल्लादिया निवासी आदिल नगर निकट विदेशी मंदिर कोतवाली सिटी बुलंदशहर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपी टापेबाज महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
