■स्थान्तरित किये गये दरोगाओं में 15 महिला दरोगा शामिल
■दो दरोगाओं को पुलिस लाईन से निकाल कर दी थानोें में तैनाती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने मंगलवार की रात 21 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिनमें 15 महिला उपनिरीक्षकों शामिल है, जबकि दो दरोगाओं के पुलिस लाईन से निकाल कर तैनाती दी गयी है। कप्तान द्वारा स्थान्तारित किये गये उपनिरीक्षों में महिला उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति को थाना बहादराबाद से कोतवाली नगर हरिद्वार, महिला उपनिरीक्षक संदीपा भण्डारी को कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली रूड़की, महिला उपनिरीक्षक पूजा पाण्डे को कोतवाली ज्वालापुर से थाना भगवानपुर, महिला उपनिरीक्षक निशा को थाना कनखल से थाना खानपुर, महिला उपनिरीक्षक गीता चौहान को कोतवाली लक्सर से थान श्यामपुर, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान को थाना भगवानपुर से कोतवाली ज्वालापुर, महिला उपनिरीक्षक मंशा ध्यानी को थाना भगवानपुर से कोतवाली मंगलौर, महिला उपनिरीक्षक एकता ममगाई को कोतवाली लक्सर से थाना कलियर, महिला उपनिरीक्षक ज्योति नेगी को कोतवाली रानीपुर से कोतवाली गंगनहर, महिला उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा को थाना खानपुर से थाना बहादराबाद, महिला उपनिरीक्षक भावना पंवार को कोतवाली मंगलौर से थाना कनखल, महिला उपनिरीक्षक करूणा रोकली को थाना पथरी से कोतवाली लक्सर, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल को पुलिस लाईन से कोतवाली रानीपुर, महिला उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन को कोतवाली गंगनहर से थाना पथरी, महिला उपनिरीक्षक रीना कुंवर को थाना कलियर से कोतवाली रानीपुर भेजा गया है।
वहीं उपनिरीक्षक अजय कृष्ण को थाना सिडकुल से कोतवाली गंगनहर, उपनिरीक्षक अनिल को थाना भगवानपुर से थाना सिडकुल, उपनिरीक्षक ब्रहमदत्त को थाना भगवानपुर से थाना खानपुर, उपनिरीक्षक सुनील को कोतवाली गंगनहर से कोतवाली रानीपुर, उपनिरीक्षक देवेन्द्र पाल को कोतवाली रूड़की से थाना श्यामपुर और उपनिरीक्षक आशीष भट्ट को पुलिस लाईन से कोतवाली रूड़की भेजा गया है।