
निगम हरिद्वार द्वारा तैयार कराये गये गाने को रोहित व राघव ने दिया संगीत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम ने हरिद्वार की पौराणिक एवं आध्यात्मिक परम्पराओं को वैश्विक स्तर पर अपनी नई पहचान जन मानस में आत्मसात कराने हेतु पहली बार नगर निगम हरिद्वार द्वारा तैयार कराया गया हरिद्वार सिटी सांग हम हरिद्वार के वासी, माँ गंगा के अभिलाषी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लॉचिंग की। जोकि हरिद्वार के निवासी रोहित जोशी व राघव राजा द्वारा संगीत किया गया।
नगर निगम के प्रशासक धीराज सिंह और नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरिद्वार एक तीर्थ स्थल व देवभूमि के रूप में देश-विदेश में प्रसिद्ध है तथा जहाँ पर प्रत्येक वर्ष कई मुख्य पर्व जैसे कि चार धाम यात्रा, कांवड मेला व कुम्भ मेले का भी आयोजन होता है। जिसमें लाखों-करोडों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पर आते हैं। सावन के पावन पर्व पर नगर निगम ने हरिद्वार की पौराणिक एवं आध्यात्मिक परम्पराओं को वैश्विक स्तर पर अपनी नई पहचान जन मानस में आत्मसात कराने के लिए इस गाने को लॉच किया है।
सफाई निरीक्षक श्रीकांत ने बताया कि गाना लॉच होने के बाद यू ट्यूब पर देखा और सुना जा सकेगा। हरिद्वार सिटी सांग हम हरिद्वार के वासी, माँ गंगा के अभिलाषी बोल वाले साढ़े तीन मिनट के इस गाने के वीडियो में शहर के सभी पौराणिक स्थलों के अतिरिक्त मुख्य बाजार, मुख्य चौक एवं प्रसिद्ध खाद्य पदार्थों की दुकानों को भी दिखाया गया है।