■बकरा मार्किट में बकरे के अवशेष कूड़े में फैंकने की सूचना पर हड़कम्प
■नगर निगम हरिद्वार आयुक्त के निर्देशन पर संयुक्त टीम मौके पर पहुंची
■बकरे के अवशेष बकरा मार्किट नाले से किये बरामद, जांच को भेजा
■नगर निगम के निर्देशों का उल्लंघन पर 15 हजार का जुर्माना वसूला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर बकरा मार्किट में गुरूवार की सुबह बकरे के अवशेष कूड़े के ढेर में फैंकने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। नगर निगम हरिद्वार आयुक्त वरूण चौधरी ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उनके निर्देशन में नगर निगम हरिद्वार और जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। संयुक्त टीम में नगर निगम मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी और पशु पालन विभाग चिकित्सक समेत उनकी टीम शामिल रही।
संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाते हुए निरीक्षण किया। नगर निगम हरिद्वार और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम को पहुंचते ही बकरा मार्किट के मीट दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। जिनका मौके पर जमघट लग गया। संयुक्त टीम ने बकरा मार्किट के नाले से बकरा अपशिष्ट बरामद किये। टीम में मौजूद पशुपालन विभाग चिकित्सक ने नाले से बरामद किये गये बकरा अपशिष्ट को कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। वहीं नगर निगम हरिद्वार द्वारा एन्टीलिटरिंग एण्ड पोलोथीन एक्ट के तहत बकरा मार्किट स्थित मीट प्रतिष्ठानों में भारी अनिमितताएं पाये जाने तथा नगर निगम हरिद्वार के निर्देशों का उलंघन करने पर 15 हजार का जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम हरिद्वार आयुक्त वरूण चौधरी के समझ ही मौके पर मिले बकरा अपशिष्ट अवशेष का निस्तारण किया गया। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हरिद्वार के द्वारा मौके पर बकरा मार्किट स्थित 04 प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य कारोबार में अनुज्ञापन एवं रजिस्ट्रीकरण) विनियम 2011 के अनुसूचि 04 में वर्णित स्वच्छता संबंधी विनियमों व नियमों के तहत नोटिस जारी किया।
नगर निगम हरिद्वार आयुक्त वरूण चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि ज्वालापुर बकरा मार्किट में बकरे के अवशेषों को कूड़े के ढेर में फैंका गया है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उनके निर्देश पर नगर निगम हरिद्वार और खाद्य सुरक्षा विभाग और पशुपाल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सूचना सही पाई गयी संयुक्त टीम ने बकरे के अवशेषों को नाले से बरामद करते हुए उनको जांच के लिए भेजा गया। बकरा मार्किट की कुछ मीट दुकानों भारी अनिमितताएं पाये जाने तथा नगर निगम हरिद्वार के जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर 15 हजार का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने मीट दुकानदारों को चेताया हैं कि किसी भी कीमत पर नगर निगम के निर्देशों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। शिकायत पर उल्लंघन का मामला प्रकाश में आता हैं तो उक्त मीट दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी, उसको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। नगर निगम हरिद्वार द्वारा समय-समय अपना निरीक्षण अभियान जारी रखेगा।
संयुक्त टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानन्द जोशी, पशु पालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रेनुका पांगती, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम, क्षेत्र हरिद्वार कपिल देव, नगर निगम, हरिद्वार से सफाई निरीक्षक सुनित कुमार आदि मौजूद रहे।