■एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे
■घटना के सम्बंध में पीडित परिवार समेत आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई
■पीडित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
■कप्तान ने शीघ्र घटना का अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के दिये निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खेत में पानी देने के दौरान सटे खेत में कटे गेंहू में पानी चले जाने को लेकर हुए विवाद में पानी लगाने वाले ग्रामीण की पीटाई के बाद गोली मारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर देर रात एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडित परिवार समेत आसपास के ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रूड़की भेजा गया है। पुलिस ने पीडित परिवार की ओर से घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि गांव कुंआ हेड़ी मंगलौर हरिद्वार निवासी एक ग्रामीण भरत वीर पुत्र ब्रजवीर की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर उन्होंने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के सम्बंध में मृतका की मां ने जानकारी दी कि नारसन कलां के कुछ लोगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और फिर बाद में गोली मार दी। घायल बेटे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूड़की ले जाया गया। अस्पताल में उसके बेटे की मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक भरत वीर का खेत आरोपियों के खेत से सटा हुआ है। भरत वीर द्वारा रात को अपने खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान सटे खेत में कटे गेंहू में पानी चला गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच सुबह मोबाइल फोन पर काफी बहसबाजी हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच इसी बात को लेकर शाम को झगडा हुआ। आरोप हैं कि दूसरे पक्ष के लोगों ने भरतवीर की जमकर पीटाई की और फिर गोली मार दी। परिजन घायल भरतवीर को उपचार के लिए सिविल अस्तपाल रूड़की ले गये। जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीडित परिवार की ओर से घटना के सम्बंध में तहरीर दी गयी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। उनके द्वारा अधीनस्थों को तत्काल घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है।