
पीडिता के पिता ने कराया ज्वालापुर में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किशोर के साथ उसके दोस्तों द्वारा कुकर्म करने तथा मोबाइल से वीडियों बनाकर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार की रात को तीनों आरोपियों के पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। आरोप हैं कि आरोपियो की पैरवी के लिए भाजपा नेता ने सामने आकर पुलिस पर उनको छोड़ने का दबाब बनाते हुए कोतवाली के बाहर धरना दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मामले को लेकर तूल दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि मामले की जानकारी पर एएसपी व सीओ ज्वालापुर को मौके पर आकर लोगों को समझाना पड़ा। जिसके बाद धरने पर बैठे लोग लौट गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगया कि उसके नाबालिग बेटे के साथ तीन लड़कों ने गलत काम करते हुए उसकी वीडियों बनाकर वायरल की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों जिनमें दो नाबालिग शमिल है। पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। बताया जा रहा हैं कि तीनों आरोपियों की पैरवी करने के लिए भाजपा के एक नेता जोकि आरोपियो के मकान का मालिक बताया जा रहा है, खुलकर सामने आकर पुलिस पर उनको छोड़ने का दबाब बनाया गया। लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने मामले की गम्भीता का हवाला दिया गया।
आरोप हैं कि भाजपा नेता ने पुलिस पर अपनी पहुंचकर रौब गालिब करते हुए दबाब में लाने के लिए अपने समर्थकों को कोतवाली बुला लिया। जिन्होंने कोतवाली के बाहर देर रात तक तीनों आरोपियों को छोड़ने का दबाब बनाते हुए धरना दिया गया। लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता के दबाब मे आये बिना आरोपियों को छोड़ने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मामले की जानकारी पर एएसपी व सीओ ज्वालापुर रेखा यादव मौके पर पहुंची और गुस्साएं लोगों को मामले की गम्भीरता की जानकारी देते हुए समझाया गया। जिसके बाद धरने पर बैठे लोग वापस लौट गये।
आरोप हैं कि एक नाबालिग ने पीडित के साथ कुकर्म किया तो दूसरे नाबालिग ने मोबाइल से वीडियों बनाई और तीसरे युवक विकास उर्फ बंटू पुत्र हरकेश सिंह ने वीडियों को वायरल कर दिया। पुलिस ने पीडिता के पिता की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस दो नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। वहीं तीसरे युवक को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।