पुलिस ने यूपी के पुरकाजी सीमा में छोड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के निर्देशानुसार एडीएम के आदेश पर एक अपराधी को 45 दिनों के लिए जिला बदर किया गया है। एडीएम के आदेश पर पुलिस ने शातिर अपराधी को जनपद के बाहर यूपी बार्डर पर छोड़ा गया है। पुलिस ने शातिर अपराधी को चेताया हैं कि अगर निर्धारित समय सीमा के पूर्व जनपद में प्रवेश किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कनखल थाना उपनिरीक्षक मुकेश राणा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी के निर्देश पर एडीएम के आदेश पर शातिर अपराधी दीपक पुत्र मेघपाल निवासी पंजनहेड़री जगजीतपुर कनखल को 45 दिनों के लिए जिला बदर किया गया है। एडीएम के आदेश पर शातिर अपराधी को जनपद की सीमा के बाहर यूपी पुरकाजी सीमा में छोड़ा गया है। शातिर अपराधी को चेताया हैं कि यदि निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद हरिद्वार में प्रवेश किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।