
दो महिलाए समेत चार लोग गिरफ्रतार, मोबाइल बरामद
मुकेश वर्मा
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये चलाये जा रहे देह व्यापार के अवैध धंधे का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्रतार किया है। जिनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने बताया कि सूचना मिली की कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा रुद्रपुर शहर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। जिनके द्वारा मोबाइलों के माध्यम से युवतियों की फोटो को व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों तक युवतियों के फोटो को रेट लिखकर भेजा जाता है। जिसके बाद तय होने पर निर्धारित जगह पर ग्राहकों के पास युवतियों को भेजा जाता है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जनता इंटर कॉलेज के पास से दो महिलाओं समेत चार लोगों को दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विप्लव पुत्र युसूफ खान निवासी एफ-80 जवाहर पार्क खानपुर दक्षिण दिल्ली हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर, सुकुमार सरकार पुत्र मनेंद्र सरकार निवासी वार्ड नंबर 2 मोतीपुर बुक्सोरा दिनेशपुर अनपद उधमसिंह नगर हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर, प्रिया पत्नी अभय डाली निवासी ग्राम खुरपया बंडिया वार्ड नंबर 2 किच्छा जनपद उधमसिंह नगर हाल निवासी गोल मढैया ट्रॉजिट कैंप रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर और राखी बेगम उर्फ लवली पत्नी विप्लव खान निवासी एफ 80 जवाहर पार्क खानपुर दक्षिण दिल्ली हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर उधम सिंह नगर बताया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने आरोपियों से मोबाइल बरामद किये हैं जिनके द्वारा ग्राहकों को युवतियों की फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगाकर पेटीएम के माध्यम से पैसे लिए जाते थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।