श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर गरीब बच्चों को किये गर्म कपड़े वितरित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर हवन पूजन व भण्डारे और प्रसाद वितरित करते हुए देशभर में बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया। वही वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन ने श्रीराम मन्दिर में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रति अपना आस्था व श्रद्धा को खुले में अपना जीवन व्यतित करने वाले गरीब बच्चों व महिलाओं के बीच उनको गर्म कपड़े वितरित करते हुए मनाया। मौसम के बदलते मिजाज और कड़कडाती ठंड में गर्म कपड़ों से वंचित बच्चों व महिलाओं ने फाउंडेशन द्वारा वितरित किये गये गर्म जैकेट, टोपी, जुराबे और महिलाओं ने शॉल पाकर खुशी जाहिर की।
फाउंडेशन की अध्यक्ष दीप्ति कुमार ने कहा कि देश में दीपावली पर्व पर जो खुशी का माहौल रहता हैं, वही माहौल प्रभु श्रीराम के मंदिर के बनने पर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खुशी जाहिर करते हुए दीपावली मनाते हुए आनंद मनाया गया। वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों व लोगों की सहायता प्रदान करने का काम पिछले कई वर्षो से लगातार कर रहा है, यही क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, प्रिया अरोड़ा, निधि अग्रवाल, प्रीति आहूजा, विनीता सिकोरिया आदि मौजूद रही।