
अब घर के समीप होगी एक्सरे द्वारा सम्भावित टीबी मरीजों की जांच
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। टीबी की जांच के लिए जिले को प्रोजक्ट सी 19 के तहत लैब इडिया की ओर से अत्याधुनिक अल्ट्रा पोर्टेबल एक्सरे मशीन मिली है। इस मशीन को सम्भावित मरीजों के घरों के आसपास फील्ड में ही ऑपरेट किया जायेगा। इस पोर्टेबल एक्सरे मशीन के ऑपरेटिंग प्रशिक्षण का आयोजन जिला टीबी अस्पताल हरिद्वार में मेला चिकित्सालय के रेडियोग्राफर एके सिंह एवं जीत 2.0 के रेडियोग्राफर रोहित कुमार को दिया गया।


इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि टीबी उन्मूलन तभी संभव है जब ज्यादा से ज्यादा जांच होंगी। अनेक लोग बिना किसी लक्षण के टीबी ग्रस्त होते हैं, ऐसे में एक्स-रे जांच बहुत उपयोगी हो जाती है। यह मशीन टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल संचालन में बहुउपयोगी होगी।


लैब इंडिया हेल्थकेयर के इंजीनियर दीपक विज्यन ने बताया कि यह एक्सरे मशीन आसानी से इस्तेमाल होने वाली मशीन है। इसे ऑपरेटर बैगपैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से जल्द परिणाम देने वाली होती है। इस मेंरेडिएशन की आषंका अन्य एक्सरे मशीनों की तुलना में काफी कम होता है। इसके संचलान के लिए लाईसेंस प्रोसेस से गुजरना हो़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिमाह 20 से 22 दिन कैम्प लगाकर टीबी के संभावित मरीजों की खोज की जायेगी। इसमें प्रभारी अधिकारी, एसटीएस, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर एवं फील्ड स्टाफ भी सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर जिला क्षय रोग केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डा. शादाब सिद्धिकी, फार्मासिस्ट नवल किशोर, डा. निशात अंजूम, डा. हेमन्त खरकवाल, अनिल नेगी, अवनीश कुमार, मौहम्मद सलीम, दिनेश पन्त, अवधेश देवरा, ब्रिजश, चेतन सैनी, सचिन, गुडडू, गोपी एवं जीत 2.0 के स्टेटलीड डा. चेतक राणा एवं नितीष कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।