■चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, तो किस ने कहा चुनाव लड़ने को जबाब देंः उमेश शर्मा
■वीरेन्द्र अपने साढे चौदह करोड़ की सम्पत्ति बेचकर चुनाव लड़े
■पिछले कितने चुनाव हरीश जी ने कांग्रेस के पैसों से लड़े बताये
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में की गयी पोस्ट को लेकर खानपुर विधायक एवं हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी उमेश शर्मा ने हरीश रावत पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मेरे से जो सहायत बन सकेगी वह मैं कंरूगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पुत्र को लोेकसभा का चुनाव लड़वा रहे है। लेकिन मेरे एक सवाल का जबाब देे दे। वर्ष 2016 में उनका एक स्टींग ऑपरेशन हुआ था तक उनकी सरकार गिर गयी थी। तब वह बोल रहे थे कि 05 करोड़ दे दूंगा, 25 करोड़ दे दूंगा, 30 करोड़ दे दूंगा, सैकड़ो हैलीकॉपटर उड़ रहे थे। विधायक खरीदे जा रहे थे, वह पैसे कहा से आये थे उनके पास। यह नौटंकी छोड़ दिजिये हरीश रावत जी, आप बहुत बड़े बहरूपिये है, पूरा उत्तराखण्ड समझ चुका है।
साढे चौदह करोड़ की सम्पत्ति आपके बेटे ने दिखाई है। वह सम्पत्ति बेच दिजिये और चुनाव लड़ लिजिये। अगर पैसे नहीं हैं तो चुनाव लड़ने के लिए किस ने कहा आपको। जनता का चुनाव वैसे भी पैसों से नहीं लड़ा जाता। आप तो कह रहे हैं कि मै जन-जन मानस की आवाज हॅू। जनता आप को वैसे भी चुनाव लड़ा देगी। पैसे आपको किस चीज के लिए चाहिए यह मैं जानना चाहता हूूॅ। यदि कांग्रेस पार्टी का खाता सीज कर दिया हैं तो पहले आप अपने पूर्व बैंक खाते सार्वजनिक कर दिजिए, पिछले कितने चुनाव उन्होंने कांग्रेस के पैसों से लड़े है, झूठ बोलना छोड़ दिजिये हरीश रावत जी यह नौटकी बाजियों से कुछ नहीं होगा। आपकी सच्चाई सबके सामने आ चुकी है मैं फिर कह रहा हॅू, इनसे बड़ा बहरूपियां कोई नहीं है।