
उदयन शालिनी फैलोशिप के लिए 40 छात्राओं का हुआ चयन
लीना बनौधा
हरिद्वार। उदयन केयर दिल्ली की संस्था द्वारा उदयन शालिनी फैलोशिप के तहत हरिद्वार की 40 गरीब व बेसहारा छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया। उदयन शालिनी फैलोशिप के इस वर्ष के लिए चयनित छात्राओं की इंडक्शन सेरेमनी प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं उत्तराखण्ड की ब्रांड एम्बेसडर डाॅ. मनु शिवपुरी मौजूद रही।

इस मौके पर डाॅ. मनु शिवपुरी ने कहा कि उदयन शालिनी फैलोशिप को मैं देशभक्त कहूं, समाज सेवी कंहू या फिर देशप्रेमी कंहू, जो भी शब्द कंहू वो इनके कार्यो के लिए कम है। संस्था भारत के निर्माण में अच्छे कार्य करते हुए गरीब व बेसहारा छात्राओं के सुनहरे भविष्य को सार्थक बनाने का अच्छा प्रयास कर रही है। उन्हांेने कहा कि आज हमारा समाज उस दौर से गुजर रहा हैं, जहां पर माता-पिता बेटी की विदाई के लिए कर्ज लेते है, पर पढाई के लिए नहीं। अगर इस सोच में परिवर्तन आ जाए और माता-पिता बेटियों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें, तो वो दिन दूर नहीं होगा, जब ये देश की बेटियां आगे बढकर सामने आयेगी और परिवार, समाज और देश की समस्याओं का समाधान चुटकी भर में कर सकेगी।
उन्होंने इस मौके पर मौजूद सभी से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ साथ अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान देने की भी अपील की और कहा कि घर के कूडे का निस्तारण दो जगह करें एक जगह सूखे कूडे और दूसरा गीला कूड़ा, हम सब के प्रयासों से हमारा शहर, प्रदेश और देश की तस्वीर बदली होगी। डाॅ. मनु शिवपुरी ने इस दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल सद्पयोग करने पर बल देते हुए कहा कि अपने मोबाइल का उपयोग शिक्षा और ज्ञानवर्धन की जानकारी हासिल करने व आसपास होने वाली समाज विरोधी घटनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए करेें।
इस मौके पर उदयन शालिनी के एसोसिएट निदेशक मो. फहीम खान ने कहा कि वह इस संस्था से पिछले 17 सालों से जुड़े है। यदि एक लड़का पढता हैं तो वह घर को एजुकेट कर पाता हैं लेकिन अगर लड़की पढती हैं तो वह दो घरों को एजुकेटेड करती है। इसलिए सभी अभिभावकों से अपील हैं कि वह अपनी बेटियों को पढने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ना की उनको घरों में कैद कर रखे।
कार्यक्रम में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्रांड एम्बेडर डाॅ. मनु शिवपुरी, उदयन केयर से मोहम्मद फहीम खान, आशीष सिंह, पथ प्रदर्शक सुनील मान सिंह, उदयन केयर की हरिद्वार संयोजक सुश्री रूपल अरोड़ा, कोर कमेटी सदस्य श्रीमती सीमा, सचिन ठाकुर, कोआर्डिनेटर सुश्री दीपा पाल, सुश्री सिमरन समेत छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।