
श्यामपुर व कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चोरी किये गये 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान दो संदिग्धों को दबोचा है। पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी किये गये दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। आरोपियों ने दूसरा ट्रैक्टर-ट्रॉली कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चोरी करना बताया है। जबकि चोरी की वारदात में शामिल उनका एक साथ फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

थाना श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि शिव कुमार पुत्र आशाराम चौहान निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार ने 12 अगस्त को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी कि अज्ञात द्वारा उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले गया है। जिसकी काफी तलाश की गयी, मगर कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने गश्त के दौरान क्षेत्र से दो संदिग्धों को दबोचा है।

पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही से टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड के जंगलों से चोरी किये गये 02 ट्रैक्टर व ट्रॉलियां व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पंकज सैनी पुत्र अमर सिंह सैनी निवासी ग्राम मीरा सराय, हीरा नगर कालोनी थाना कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा यूपी और दिव्यांशु कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम ढक्का करमचंद थाना धामपुर जिला बिजनौर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि दूसरा ट्रैक्टर-ट्रॉली कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चोरी किया गया है। चोरी की वारदात में शामिल उनका एक साथी विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मदनपाल सिंह निवासी उदेरेवाला ठाकुर द्वार जिला मुरादाबाद यूपी फरार है।


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार तीसरे आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।