*बहनों ने छोटे भाई को तो बचा लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में समाई
*एसडीआरएफ टीम डूबी दोनों बहनों की तलाश में सर्च अभियान में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संत बहुल्य क्षेत्र गीता कुटीर घाट पर सोमवार की सुबह स्नान के दौरान गंगा में डूबे छोटे भाई को बचाने के प्रयास में दो सगी नाबालिक बहने डूब गयी, लेकिन भाई को बचा गयी। घटना से घाट में हड़कम्प मच गया। सूचना पर गीता कुटीर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुला लिया गया। एसडीआरएफ टीम गंगा में डूबी दोनों बहनों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर घर में कोहराम मचा है।
गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह भीमसेन आश्रम गली नम्बर 03 हरिपुर कला रायवाला देहरादून निवासी अनिल कुमार के तीन नाबालिक बच्चे बेटी साक्षी उम्र 15 वर्ष, बेटी वैष्णवी उम्र 13 वर्ष और बेटा सूरज उम्र 09 वर्ष पड़ोसी परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए गीता कुटीर घाट पर पहुंचे थे। बताया जा रहा हैं कि स्नान के दौरान सूरज तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। दोनों बहनों ने अपने छोटे भाई को डूबता देख गंगा में छलांग लगा दी। दोनों बहनों ने अपने भाई को तो किनारे की ओर धकेल कर बचा लिया। लेकिन खुद तेज बहाव की चपेट में आकर गहरे पानी में समा गयी।
घटना से घाट पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेेने के बाद एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुला लिया गया। एसडीआरएफ टीम ने डूबी दोनों बहनों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन और आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनांे बहनों की तलाश में एसडीआरएफ टीम सर्च अभियान में जुटी थी।