
*युवा संत द्वारा पूर्व सभासद के सम्बंध में गलत बायनबाजी करने पर बढा विवाद
*संत के समर्थन में भाजपा समर्थक आये सामने, जिनमें पूर्व पार्षद भी रहा शामिल
*पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों पक्षों को लेकर चौकी पहुंची, समझौते के प्रयास शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भीमगोडा क्षेत्र स्थित रामलीला भवन के समीप सरकारी भूमि पर कब्जाने करने के प्रयास के आरोप को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को खड़खड़ी चौकी लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस का कहना हैं कि यदि पुलिस के पास शिकायत आती हैं तो पुलिस कार्यवाही अमल में लायेगी। बताया जा रहा हैं कि युवा संत के समर्थन में भाजपा के समर्थक सामने आये। जिनमें क्षेत्र का पूर्व पार्षद भी शामिल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित भीमगोडा रामलीला भवन के पास एक भूमि का टुकड़ा है। जिसपर बरगद का पेड लगा है। बताया जा रहा हैं कि वहीं पर प्रसाद व प्लास्टिक कैन के थोक कारोबारी उक्त बरगद के पेड के पास अपनी प्लास्टिक की कैन रखता है। आरोप हैं कि हिलबाई पास मार्ग स्थित एक आश्रम का युवा संत कुछ समर्थकों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचा और वहा पर रखी कारोबारी की प्लास्टिक की कैन को फैकना शुरू कर दिया। बताया जा रहा हैं कि जिसका विरोध प्रसाद व प्लास्टिक कैन कारोबारी ने किया। जिसको लेकर युवा संत समेत कारोबारी के बीच विवाद हो गया।
आरोप हैं कि युवा संत ने क्षेत्र के पूर्व सभासद को लेकर गलत बयानबाजी करते हुए अपशब्द बोल दिये। जिसकी जानकारी लगते ही पूर्व सभासद मौके पर पहुंचे और युवा संत को अपने बारे में अपशब्द बोलने को लेकर विरोध किया। आरोप हैं कि इसी बात को लेकर युवा संत और पूर्व सभासद के बीच विवाद गहरा गया और मारपीट शुरू हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर पहुंच गये।
घटना की जानकारी लगते ही खड़खड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में ही एक-दूसरे के खिलाफ उग्र होते नजर आये। बताया जा रहा हैं कि युवा संत के समर्थन में भाजपा के समर्थक समाने आये। जिनमें क्षेत्र का पूर्व पार्षद भी बताया जा रहा है। जिसपर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर खड़खड़ी चौकी पहुंची। बताया जा रहा हैं कि चौकी पर दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप मढ रहे है।
खड़खड़ी चौेकी प्रभारी सतेन्द्र भंडारी ने बताया कि भीमगोडा रामलीला भवन के समीप सरकारी भूमि को लेकर दो पक्षों में झगडा हो रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया। जिनसे घटना की वजह की जानकारी ली गयी। युवा संत के पक्ष का कहना हैं कि वह तो सफाई करने के इरादे से आये थे। वहीं कारोबारी के पक्ष का कहना हैं कि यदि युवा संत सफाई के इरादे से आये थे, तो उनको पीछे से सफाई करते हुए आना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था।
आरोप हैं कि युवा संत अपने समर्थकों के साथ उक्त भूमि पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे और उन्होंने उनका समान उठाकर फैंकना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के मौजिजों के बीच में आ जाने के बाद उनके बीच विवाद को समाप्त कराने की दिशा में समझौते के प्रयास किये जा रहे है। यदि विवाद समाप्त नहीं होता, तो पुलिस शिकायत मिलने पर अपनी कानूनी कार्यवाही अमल में लायेगी।