■क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर की गई थी हत्या
■गांव के मौजिज करा चुके थे मारपीट में समझौता, उसके बाद भी किया हमला
■पीडित पिता की ओर से सात के खिलाफ कराया था हत्या का मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद सरकारी स्कूल की भूमि पर गिरने पर हुए विवाद में युवक की हत्या मामले में फरार चल रहे दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि हत्या मामले में शामिल पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि हत्या मामले में फरार अन्य हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने हत्यारोपियों को सम्बंधित धाराओं में दर्ज मुकदमेें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि 18 मार्च 24 को ग्राम पनियाला में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया था। पीडित पिता नसीम निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर गंगनहर हरिद्वार ने तहरीर देकर बेटे की हत्या मामले में 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
पीडित ने तहरीर में कहा गया था कि 12 मार्च 24 को उसका बेटा कासिम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान गेंद सरकारी स्कूल की भूमि पर चली गयी। जब उसका बेटा कासिम गेंद लेने पहुंचा। आरोप हैं कि उस्मान व उसके लड़के द्वारा उसके बेटे कासिम के साथ मारपीट की गयी थी। इस मामले को गांव के मौजिजों द्वारा समझौता कराते हुए मामले का सुलटा लिया गया था। लेकिन दूसरा पक्ष उक्त घटना को लेकर उसके बेटे से रंजिश रखे हुए था।
आरोप हैं कि 17 मार्च 24 को मुनीर, कदीर, उस्मान, अकरम, रिजवान उर्फ बाबला, सऊफ व रऊफ द्वारा उसके बेटे कासिम पर लाठी-डण्डों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही वह अपने दूसरे बेटे सद्धाम और अन्य लोगों के साथ बीच बचाव करने पहुंचे। तभी हमलावरों ने उसके दूसरे बेटे सद्धाम से चाकू से हमला कर जान से मार डाला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद सभी हत्यारोपी फरार हो गये। जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने फरार हत्यारोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी।
लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर फरार दो हत्यारोपियों कदीर पुत्र मोहम्मद और रऊफ पुत्र उस्मान निवासीगण ग्राम पनियाला चंदापुर कोतवाली गंगनहर को बढेडी राजपुतान नव निर्माणधीन अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस हत्या में शमिल फरार पांच अन्य हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हत्यारोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार, एसएसआई जहांगीर अली, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेण्ड कांस्टेबल अमित शर्मा और हेण्ड कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।