■आरोपियों ने बाइकों को यूपी और उत्तराखण्ड के पांच थानों क्षेत्रों से उड़ाई
■एक बाइक के पार्टस और टंकी की बरामद, बाइकों के पार्टस निकाल कर थे बेचते
■आरोपियों पर विभिन्न थानों में हैं बाइक चोरी के 09 मुकदमें दर्ज, जेल भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। झबरेड़ा पुलिस ने अन्तरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने चोरी की 12 बाइके बरामद की हैं। जबकि एक बाइक के पार्टस व टंकी बरामद हुई है। गिरोह ने बाइकों को गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, कोतवाली नगर हरिद्वार और झबरेड़ा से चोरी की गयी है। गिरोह चोरी की बाइकों के पार्टस निकाल कर औने-पौने दामों में बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में बाइक चोरी के 09 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस खुलासे की जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडियां से साझा की है।
उन्होंने बताया कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र से लगातार हुई तीन बाइक चोरी की वारदात को उनके द्वारा गम्भीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह और मंगलौर सीओ विवेक कुमार को बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। एसपी ग्रामीण ने बाइक चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने बाइक चोरी के घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें तीनों बाइक चोरी की वारदात एक ही गिरोह के लोगों द्वारा प्रतीत हुई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे संदिग्धों की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर उनकी भी मदद ली गयी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को मिली पुख्ता सूचना पर इकबालपुर चौक पर चैकिंग अभियान चलाते हुए बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोच लिया। दोनों संदिग्धों ने बाइक चोरी की होने की जानकारी दी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल सैनी निवासी ग्राम अम्बेहटी थाना नकुड जनपद सहारनपुर और जिशान पुत्र वाजिद निवासी नई मंडी क़स्बा झबरेडा जनपद हरिद्वार बताते हुए अपने पास और चोरी की बाइक होने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से कुल चोरी की 12 बाइके और एक बाइक के पार्टस व टंकी बरामद की। आरोपियों ने चोरी की बाइकों को गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, कोतवाली नगर हरिद्वार से 09 और झबरेड़ा थाना क्षेत्र से 03 बाइक चोरी करने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जानकारी दी कि वह चोरी की बाइकों के पार्टस निकाल कर औने-पौने दामों में बेच देते थे। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में बाइक चोरी के 09 मुकदमें दर्ज है। जिनमें थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर में 03, थाना गंगोह सहारनपुर उ0प्र0 में 01, कोतवाली नगर हरिद्वार में 01 व थाना झबरेडा में 03 मुकदमें शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।