 
                लीना बनौघा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में भोलागिरी रोड स्थित चिन्योट भवन में विनायक परिवार द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में विधि विधान पूर्वक रामायण पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
चिन्योट भवन हरिद्वार कं चेयरमैन विजय विनायक ने बताया कि इस दो दिवसीय 3-4 सितम्बर के कार्यक्रम में रामायण पाठ में विनायक परिवार द्वारा संपूर्ण विधि विधान के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही चिनोट भवन में भजन कीर्तन मंडली द्वारा प्रभु भक्ति कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी चिनोट बिरादरी व प्रभु भक्तों ने संपूर्ण भक्ति में डूबकर भजन कीर्तन का आनंद लिया।
श्री रामायण पाठ का विधि विधान के साथ समापन किया गया। इसके उपरांत रामायण भोग का प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विनायक पर परिवार के अतिरिक्त उमेश खन्ना, सुनील विज,श्रीमती शशि सिक्का, श्रीमती स्वर्णा देवी सहित चिनोट बिरादरी सदस्यों सहित कई रामायण भक्त प्रेमी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में श्री सतपाल कत्याल, श्रीमती बीना कत्याल तथा सुधीर विनायक का विशेष सहयोग रहा।

 
                                     
                 
                 
                